रायपुर, 18 मई, 2019

भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए नान घोटाले की जांच के दौरान निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के कहने पर अवैध रूप से फोन टैपिंग करने वाली स्टेनो रेखा नायर के 1 करोड़ के बंगले का पता चला है। रेखा नायर के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज मामले की जांच के लिए केरल गई जांच टीम को त्रिवेन्द्रम की पॉश कॉलोनी में रेखा नायर का 1 करोड़ का आलीशान बंगला मिला है। बंगले की रजिस्ट्री रेखा नायर के पिता रमाकांत के नाम पर है।

जांच के लिए त्रिवेन्द्रम गई ईओडब्ल्यू की टीम ने रेखा के कोवलम मे ंरहने वाले रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है। रिश्तेदारों से मिली जानकारी के बाद रिकॉर्ड निकलवाए गए तब इस प्रॉपर्टी का पता चला है। रेखा नायर पर आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति बनाने का केस दर्ज है। रेखा नायर की रायपुर, दुर्ग और भिलाई में भी प्रॉपर्टी का पता चला है। रेखा का रायपुर के मारुति सॉलिटेयर में मकान है। रायपुर के सड्ढू में मकान और फॉर्म हाउस है।

जांच टीम को पता चला है कि स्टेनो की नौकरी में आने से पहले रेखा नायर का परिवार भिलाई में एक छोटे से मकान में रहता था। उस मकान का परिवार ने 1 लाख में बचे और 50-50 हजार में दो ews मकानों को खरीदा। लेकिन स्टेनो की नौकरी ज्वॉइन करने के कुछ सालों के भीतर ही रेखा नायर के पास करोड़ों की जमीन जायदाद हो गई।

ईओडब्ल्यू में पदस्थापना के दौरान रेखा नायर ने अवैधानिक तरीके से पैसे जमा किये और उससे प्रॉपर्टी खरीदी, बताया जा रहा है कि रेखा नायर ने अपने कुछ रिश्तेदारों के नाम से भी प्रॉपर्टी खरीदी है। ईओडब्ल्यू की जांच टीम रेखा नायर के हर राज को राजफाश करने में जुटी है।

0Shares
loading...

You missed