पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति का कनेक्शन बिहार से भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि ज्योति का कनेक्शन बिहार के भागलपुर से जुड़ा है जिसके बाद अब स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। एक जानकारी के अनुसार ज्योति पहले भागलपुर के अजगैबीनाथ और देवघर आ चुकी है।इस मामले की सूचना मिलने के साथ ही भागलपुर पुलिस अलर्ट हो गई और अजगैबीनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ज्योति के ब्लॉग में दिख रहे लोगों से पूछताछ भी कर रही है साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह अजगैबीनाथ क्यों आई थी और पुलिस उसका स्थानीय कनेक्शन का पता लगाने में जुटी हुई है।
एक जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 से 2024 तक ज्योति चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है जिसका ब्लॉग उसके यूट्यूब पर भी मिला है। ज्योति ने अपने वीडियो में सुल्तानगंज से देवघर तक कांवर यात्रा दिखाया है तो इसके साथ ही उसने घाट, बाजार और होटलों को भी अपने वीडियो में दिखाया है। ज्योति के एक वीडियो सीरीज में सुलतानगंज से देवघर और वहां से बासुकीनाथ तक की यात्रा का वृतांत गया है।
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने के लिए सोमवार को भेजा गया। इतना ही नहीं जानकारी मिल रही है कि ज्योति नवगछिया के रास्ते कई बार नेपाल भी जा चुकी है।