रायपुर, 17 जनवरी 2020

प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में शुरु किये गए मन की बात कार्यक्रम के बाद, छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रमन के गोठ कार्यक्रम शुरु किया था, मौजूदा वक्त में जनता से सीधे रूबरू होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर महीने के दूसरे रविवार को लोकवाणी कार्यक्रम के जरिये संवाद करते हैं।

अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूली बच्चों से सीधा संवाद करने के लिए 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में हैं। वेब रिपोर्टर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एक बड़े मीडिया हाउस ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। 12वीं कक्षा के बच्चों के साथ होने वाले सीएम के इस संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा सीएम के कहने पर ही एक बड़े मीडिया हाउस के द्वारा तैयारी की गई है।

जीई रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 29 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम होना है। जिसमें राजधानी के चुनिंदा स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। ये बच्चे सीएम से अपने सवाल पूछेंगे। हालांकि ये सवाल पहले से निर्धारित होंगे और इनका जवाब भी पहले से तय होगा, लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सीधे स्कूली बच्चों से रूबरू होंगे। बच्चे भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उन्हें करीब से जान-समझ पाएंगे।

मुख्यमंत्री से पूछे जा सकने वाले सवालों में कुछ सवाल ऐसे भी होंगे जैसे कि आप कितने पढ़े लिखे हैँ?

पढ़ लिखकर अफसर क्यों नहीं बने राजनेता क्यों बने ?
मुख्यमंत्री होनेे के नाते स्कूली बच्चों औऱ स्कूल एजूकेशन के लिए आप और आपकी सरकार क्या कदम उठा रही है।

स्कूली बच्चों में परीक्षा  को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने का आपके पास क्या उपाय है।

मुख्यमंत्री से एक सवाल ये भी हो सकता है कि आप अपने बेटे-बेटियों को कितना पढ़ाये हो और उन्हें क्या बनते हुए देखना चाहते हैं?

बहरहाल कार्यक्रम चूंकि एक बड़े मीडिया हाउस के द्वारा किया जाना है। इसलिये पूछे जाने वाले सवाल भी उन्हीं के द्वारा तय किये जाएंगे। लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। ताकि जिन युवाओं से जुड़कर 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने सत्ता पाई थी, अब उसी की काट के तौर पर कांग्रेस भी हर राज्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सकती है।

 

0Shares
loading...

You missed