रायपुर, 28 अप्रैल,
9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम गया। अब 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
बिहार में पांच, झारखण्ड में तीन, मध्य प्रदेश में छह, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 6, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13-13 और पश्चिम बंगाल में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले की अनंतनाग सीट पर भी इसी चरण में मतदान होगा।
अब तक लोकसभा की 543 सीटों में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान हुआ था। मतों की गिनती 23 मई को की होगी।
loading...