नई दिल्ली, 26 अगस्त 2020
भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की रिकवरी की कुल संख्या 24,67,758 हो गई है और संक्रमण के सक्रिय मामलों से यह 3.5 गुना अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत से अधिक है।

लगातार बढ़ रहे रिकवरी रेट के हिसाब से देश में कुल ऐक्टिव केस की संख्या यानी ‘केस लोड’ कुल मामलों की सिर्फ 21.87% बची है। सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक, देश में अब तक 24,67,758 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 63,173 बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। देश में ऐक्टिव केसों की तुलना में 17,60,489 अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘इसके साथ ही भारत में कोरोना रिकवरी रेट आज बढ़कर 76.30 प्रतिशत तक पहुंच गया है।’ इस समय देश में कोरोना के 7,07,267 ऐक्टिव केस हैं।

देश में 1.84% तक पहुंची मृत्यु दर
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के समन्वित प्रयासों से लगातार कोरोना पर काबू पाने की दिशा में काम हो रहा है। आपको बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 67,151 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही बुधवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या 32,34,474 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 59,449 तक पहुंच चुका है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में मृत्यु दर गिरकर 1.84 फीसदी तक आ गई है।

इस उम्र के संक्रमितों की सबसे ज्यादा मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से 87 फीसदी मौतें 45 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोगों की हैं जबकि कुल मौतों में 51 फीसदी 60 साल की उम्र या ऊपर आयु वर्ग के लोगों की हुई है। जबकि 26 साल से कम उम्र के लोगों में मृत्यु दर 2 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 अगस्त तक देश में कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से मंगलवार को 8,23,992 नमूनों का परीक्षण किया गया।

यह राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
6,93,398 मामलों और 22,465 मौतों के साथ महाराष्ट्र वायरस से सबसे प्रभावित राज्य है जिसके बाद तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है जहां मामलों की संख्या 3,85,352 है और 6,614 मौतें हुई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य सूची में शामिल हैं। दिल्ली की बात करें तो राज्य में कोरोना के अबतक 1,64,071 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,330 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1,47,743 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, और 11,998 ऐक्टिव केस हैं।

0Shares
loading...

You missed