रायपुर,

लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीतकर आई भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 17वीं लोकसभा के गठन से पूर्व नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शनिवार को ही नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल की बैठक में संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। जिसके बाद मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया।

मोदी को बधाई का सिलसिला जारी- 

लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से मिल रहे बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है।  सऊदी अरब के वली-अहद (युवराज) मोहम्मद बिन-सलमान, कतर के अमीर शेख तमीत बिन-हमद अल-थानी, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक सभी विदेशी राजनीतिक हस्तियों ने मोदी को फोन कर बात की हैं और बधाई दी है।

ऐसा होगा 17वीं लोकसभा का स्वरूप-

17वीं लोकसभा के लिए हुए संसदीय चुनावों में भाजपा ने 303 और सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 353 सीटें जीती हैँ। 17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 5 जून से शुरु हो सकता है और इसके 15 जून तक चलने की संभावना है। इसमें सभी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी.

कांग्रेस 52 सीटें जीतकर अपने सहयोगियों के साथ कुल 91 सांसदों के साथ संसद में बैठेगी वहीं अन्य दलों के 98 सांसद भी संसद में बैठेंगे।

भाजपा- 303

एनडीए-352

कांग्रेस-52

यूपीए-91

अन्य दल- 99

कुल- 542

सबसे वरिष्ठ सांसद को बनाया जाता है प्रोटेम स्पीकर

प्रोटेम स्पीकर सबसे वरिष्ठ सांसद (उम्र में सबसे ज्यादा) को बनाया जाता है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. ये लोकसभा में परम्परा रही है कि स्पीकर के पद पर सत्ता पक्ष का सांसद और डिप्टी स्पीकर के पद विपक्षी दलों में किसी सांसद को जाता है. 16वीं लोकसभा में स्पीकर बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन थीं और डिप्टी स्पीकर एआईएडीएमके के सांसद थम्बी दौरई थे.

17वीं लोकसभा में पहुंचेंगे 26 मुस्लिम सांसद-

लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 के लिए चुनाव हुए थे। इनमें बीजेपी के पास 303 सीटें हैं। भाजपा की तरफ से महबूब अली कैसर सांसद चुने गए हैं। कैसर एलजेपी के टिकट पर बिहार के खगड़िया से जीते हैं। 16वीं लोकसभा में 22 मुस्लिम सांसद थे, जबकि 15वीं लोकसभा में 33 मुस्लिम सांसदों ने जनता का प्रतिनिधित्व किया था।

17वीं लोकसभा में पहुंचने वाले मुस्लिम चेहरों में कांग्रेस से 5, तृणमूल कांग्रेस से 5, समाजवादी पार्टी से 3, बहुजन समाज पार्टी से 3 और नेशनल कान्फ्रेंस से 3 सांसद हैं। अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी वाले उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने इस बार 6-6 मुस्लिम चेहरे लोकसभा में भेजे हैं। पिछली बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटें जीती थीं, मगर इस बड़े प्रदेश से एक भी मुस्लिम चेहरा लोकसभा में नहीं पहुंचा था।

लोकसभा में सबसे ज्यादा मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व 1980 में मिला था,  1980 में 49 मुस्लिम निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे। 1980 में भाजपा ने भी 5 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

17 वीं लोकसभा के लिए चुने गए मुसलमान सांसदों की सूची-

सहारनपुर- हाजी फज़लुर्रहमान- बसपा

मुरादाबाद-एसटी हसन – सपा

संभल- डॉ. शफ़ीकुर्रहमान – सपा

रामपुर- आज़म ख़ान- सपा

अमरोहा- कुंवर दानिश अली – बसपा

गाज़ीपुर- अफ़ज़ाल अंसारी -बसपा

पश्चिम बंगाल

बशीरहाट- नुसरत जहां रूही – तृणमूल कांग्रेस

मुर्शिदाबाद- अबु ताहेर ख़ान – तृणमूल कांग्रेस

जांगीपुरः खलीलुर्रहमान- तृणमूल कांग्रेस

मालदा दक्षिणः अबु हाशेम ख़ान चौधरी- कांग्रेस

उलुबेरिया- साजदा अहमद – तृणमूल कांग्रेस

जम्मू और कश्मीर

अनंतनाग- हसनैन मसूदी- नेशनल कॉन्फ्रेंस

बारामूला- मोहम्मद अकबर लोन- नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर- फ़ारूख़ अब्दुल्ला- नेशनल कॉन्फ्रेंस

केरल

अलाफूज़ाः ए एम आरिफ़- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)

पोन्नानीः ईटी मोहम्मद बशीर- (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)

मल्लापुरमः पीके कुन्हालिकुट्टी (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)

बिहार

खगड़िया- चौधरी महबूब अली कैसर- लोकजनशक्ति पार्टी

किशनगंज- डॉक्टर मोहम्मद जावेद- कांग्रेस

असम

बारपेटा- अब्दुल ख़लीक़- कांग्रेस

धुबरी- बदरुद्दीन अजमल- एआईयूडीएफ़

हैदराबाद

असदुद्दीन ओवैसी- एआईएमआईएम

महाराष्ट्र

औरंगाबादः इम्तियाज़ जलील सईद – एआईएमआईएम

तमिलनाडु

रामनाथपुरम- के नवासकानी- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

लक्षद्वीप

मोहम्मद फ़ैज़ल पीपी- (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी)

 

0Shares
loading...

You missed