नई दिल्ली,30 अप्रैल
ब्रिटिश नागरिकता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुरी तरह घिर गए हैँ। गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर राहुल गांधी से उनकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जवाब मांगा गया है। राहुल गांधी को 15 दिनों के भीतर अपनी ब्रिटिश नागरिकता पर स्पष्टीकरण गृहमंत्रालय को देना होगा।

दरअसल भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्ण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि 2005 एवं 2006 में बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को वर्ष 2003 में यूनाइटेड किंगडम में रजिस्टर किया गया था, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH था, और राहुल गांधी उसके निदेशकों में से एक तथा सचिव थे” कंपनी द्वारा फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल गांधी की जन्मतिथि 19/06/1970 बताई गई है और उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागिरक बताया है।

सुब्रह्ण्यम ने स्वामी राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय को दो बार पत्र लिखा था। पहला पत्र 21 सितंबर 2017 को लिखा गया था जबकि दूसरा पत्र 29 अप्रैल 2019 को लिखा गया था। इन पत्रों के बाद गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में राहुल से पूछा गया है कि ‘आपकी नागरिकता को लेकर शिकायत मिली है, आप इस पर अपना रुख साफ करें और तथ्य सामने लाएं।’

इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की नागरिकता मसले पर एक बयान जारी किया है. राजनाथ ने कहा है कि कोई भी सांसद हो उस पर कोई भी मंत्रालय कार्रवाई कर सकता है. इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के जवाब के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी.
कुछ दिनों पहले अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने रिटर्निंग ऑफिसर से राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की अपील की थी. उन्होंने इसके लिए राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता होने को आधार बनाया था. हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के नामांकन की जांच कर इसे वैध करार दिया था.

0Shares
loading...

You missed