जयपुर:- राजधानी में ACB ने बड़ा धमाका करते हुए खान विभाग के घूसखोर ज्वाइंट सेक्रेटरी बीडी कुमावत ट्रैप किया है. अफसर दो दलालों की मदद से सात लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था. चार लाख रुपए अफसर ने लिए थे और बाकि रुपए दलालों ने बांट लिए थे. आज अल सुबह इस कार्रवाई को अफसर के घर पर ही अंजाम दिया गया. हालांकि जिस फर्म से पैनल्टी लेनी थी उसका नाम एसीबी ने फिलहाल उजागर नहीं किया है. अफसर खान विभाग के ज्वाइंट सैकेट्री बंशीधर कुमावत हैं.
बंशीधर ने प्रदेश की एक बड़ी फर्म को पैनल्टी में राहत देने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी अफसरों के अनुसार एक फर्म पर नियमोंका उल्लंघन करने पर आठ लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा की पैनल्टी खान विभाग ने लगाई थी. फर्म के कारोबारियों ने इस पैनल्टी की राशि को कम करने के लिए बंशीधर कुमावत से दलालों के मार्फत बात की थी. उसके बाद ही इस पैनल्टी को कम किए जाने पर बात हुई थी.
ग़ौरतलब है कि दलाल विकास डांगी ने सात लाख रुपए लेकर इनमें दो लाख रुपए अपने पास रखकर विकास ने दूसरे दलाल ओमसिंह को पांच लाख रुपए दे दिए. ओम सिंह ने भी इनमें से एक लाख रुपए अपने पास रखकर बाकि चार लाख रुपए आज तड़के खान विभाग के ज्वाइंट सैकेट्री बंशीधर कुमावत को उनके घर पर दे दिए. लेकिन ऐसीबी जाल बिछाकर आज तीनों को रंगे हाथों दबोच लिया. इस पूरे प्रकरण का खुलासा आज दोपहर एसीबी अफसर करेंगे. फिलहाल तीनों को एसीबी मुख्यालय लाया गया है।