पटना: बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में एक दिवसीय नियोजन मेला सह व्यावसायिक मेला 2025 में पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन और श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शामिल हुए। मंत्रियों ने दीप प्रज्वलित कर नियोजन सह व्यावसायिक मेला का उद्घाटन किया। रोजगार मेले में MRF, L&T जैसी नामी कंपनियों में चयनित ITI छात्रों को नियुक्ति पत्र, कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) से उत्तीर्ण युवाओं को सर्टिफिकेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर पथ मंत्री नवीन ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य, रोजगार एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए NDA सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। साल 2025 की ही बात करें तो सरकार द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लाखों युवाओं को नौकरी दी गई है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर दिया गया है। आज के रोजगार मेले में ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटैलिटी, ई कॉमर्स सहित कई प्रमुख क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया है।

मंत्री ने कहा कि देशभर की करीब 40 नामचीन कम्पनियों ने आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बना दिया है। इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से हजारों युवाओं को ऑफर लेटर मिला। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ युवाओं को रोजगार देना नहीं, बल्कि संभावनाओं की शुरुआत करना भी है। बिहार में NDA सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं को कौशल, अवसर और रोजगार से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री  ने कहा कि NDA सरकार निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो पूरा हफ्ता युवाओं के नाम रहा है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित करने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश ने कैबिनेट बैठक में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी देने पर मंजूरी दी

0Shares