नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण समेत कई अन्य मुद्दे को लेकर जम कर हंगामा किया। आलम यह रहा कि सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और महज 6 मिनट में ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 2 बजे जब कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो दुबारा भी महज 6 मिनट में ही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद तख्तियां लहराते हुए आसन के ओज तक पहुंच गए और नारेबाजी की।

हालांकि शोर शराबों के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार विपक्षी सांसदों को शांत रह कर सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह करते रहे लेकिन हंगामा नहीं रुका। बता दें इधर बिहार विधानसभा में भी सदन में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष लगातार चौथे दिन हंगामा करते रहे। हालांकि बिहार विधानसभा में इस दौरान कुछ प्रश्नों के उत्तर के साथ ही कई विधेयक भी पारित किए गए।

0Shares