रायपुर,
वर्ष 2014 में घोषित हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को दुनियाभर में योगाभ्यास किया जाएगा। 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश और देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योग का वर्णन हमारे वेद-उपनिषदों में मिलता है। यह हमारे प्राचीन जीवन पद्धति का अंग है। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के अनेकों विधियां और आसन बताएं हैं, जिनसे कई बीमारियों का उपचार हो सकता है। आज आधुनिक जीवन शैली और अनियमित दिनचर्या के कारण सभी आयु वर्ग के लोग रोगग्रस्त हो जा रहे हैं। हम नियमित रूप से योग को अपनाकर ऐसे रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि योग वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। योग से बिना किसी खर्च के लोग अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रख सकते हैं। यह आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी अनेक समस्याओं से भी निजात दिलाती है। संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाता है।
5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को सफल बनाने के लिए राज्य शासन के विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा निकायों के मध्य आवश्यक समन्वय एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से प्राप्त आवश्यक निर्देश के समन्वय और क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी संचालक समाज कल्याण विभाग चन्द्रकांत उइके को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों की अगुवाई छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। राज्य शासन ने इस संबंध में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को नामांकित कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार रायपुर जिले में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे होंगे।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे।
गरियाबंद जिले के लिए सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो,
महासमुंद जिले के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार को मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किया गया है।
धमतरी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव और दुर्ग जिले के लिए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि होंगे।
बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और बेमेतरा जिले में विधायक आशीष कुमार छाबड़ा मुख्य अतिथि होंगे।
राजनादगांव जिले में विधायक दलेश्वर साहू, कबीरधाम जिले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर और बिलासपुर जिले में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कोरबा जिले में नगर निगम कोरबा की महापौर रेणु अग्रवाल, रायगढ़ जिले में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
मुंगेली जिले में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर मुख्य अतिथि होंगे।
जांजगीर-चांपा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय टेकाम, सरगुजा जिले के लिए पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को मुख्य अतिथि बनाया गया है।
कोरिया जिले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जशपुर जिले में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया,
बलरामपुर जिले में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
सुरजपुर जिले के लिए सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बस्तर जिले के लिए विधायक मोहन मरकाम,
कांकेर जिले के लिए विधायक शिशुपाल सोरी मुख्य अतिथि होंगे।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम कोण्डगांव में, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले में,
विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर जिले में, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी बीजापुर जिले में और बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा जिले में योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।