नई दिल्ली,
सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा. इस दौरान पांच जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जायेगा. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी. नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सत्र की तारीखों पर निर्णय लिया गया. संवाददाता सम्मेलन में जावड़ेकर ने कहा कि सत्र के पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जायेगी जबकि लोकसभा अध्यक्ष को 19 जून को चुना जायेगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को संबोधित करेंगे.
आर्थिक सर्वेक्षण चार जुलाई को पेश किया जायेगा और इसके अगले दिन बजट पेश किया जायेगा. सत्र की कुल 30 बैठकें होंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जायेगा.इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था. फरवरी में खराब सेहत के कारण वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट नहीं पेश कर पाए थे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने सेहत का ही हवाला देते हुए कोई भी प्रभार नहीं देने की सिफारिश की थी.
कारोबारियों के पेंशन योजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने कारोबारियों के लिए पेंशन स्कीम को भी मंजूरी दे दी है. प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि इस स्कीम से खुदरा कारोबारियों और दुकानदारों को फायदा होगा.
loading...