नारायणपुर, 01 जून, 2021
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने गोमागाल जंगल में फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके 5 नकसलियों को दबोच लिया। पकड़े गए नक्सलियों में
बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी पिता स्व. गुलडी कवाची, 25 वर्ष , जाति-माडिया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा, गोमागाल, थाना ओरछा ( कुतुल एरिया कमेटी सदस्य)
अड़मा कवाची पिता मुंगडू राम कवाची, 35 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी-डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य)
मिरिया धु्रवा पिता स्व. पण्डरू धु्रवा उम्र-32 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी धुरबेड़ा, थाना ओरछा (धुरबेड़ा मिलिशिया सदस्य)
नाचू धु्रवा पिता कारू राम धु्रवा, 22 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी गोमागाल, थाना ओरछा (गोमागाल मिलिशिया सदस्य)
पीसो कवाची पिता बोन्दू कवाची उम्र-44 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य) शामिल हैं।
गिरफ्तार नक्सली बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी पर 5 लाख रुपये का इनाम था। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 3 भरमार बंदूक, 1 पिट्ठू, 4 साॅल्डरिंग आयरन, नक्सली साहित्य, 6 डेटोनेटर, बैटरी, स्विच, कनेक्टर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना ओरछा में अपराध क्रमांक-09/2021 धारा-307,147,148,149 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 4 विपअ कायम कर कोर्ट के सामने पेश किया गया।
-0-