जयपुर, 13 अगस्त 2020

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 608 नए मामले सामने आए। इनमें कोटा में 100, सीकर में 91, बीकानेर में 78, अलवर में 73, जयपुर में 59, उदयपुर में 53, पाली में 34, चित्तौड़गढ़ में 33, बाड़मेर में 32, हनुमानगढ़ में 20, जालौर में 14, नागौर में 8, दौसा में 7, गंगानगर में 6 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 56708 पहुंच गया। वहीं, 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से भरतपुर और जयपुर में 3-3, गंगानगर और उदयपुर में 2-2, बीकानेर में 1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 833 पहुंच गया।

जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 8461 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6880 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5531, भरतपुर में 3054, पाली में 3292, बीकानेर में 2865, नागौर में 1809, अजमेर में 2748, कोटा में 3251, उदयपुर में 1772, धौलपुर में 1693, बाड़मेर में 1854, जालौर में 1274, सिरोही में 999, सीकर में 1734, डूंगरपुर में 761, चूरू में 733 संक्रमित हैं।

इसके अलावा, झुंझुनूं में 739, राजसमंद में 807, भीलवाड़ा में 1089, झालावाड़ में 865, टोंक में 408, चित्तौड़गढ़ में 492, जैसलमेर में 277 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 335 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 373, बारां में 308, सवाई माधोपुर में 341, करौली में 430, हनुमानगढ़ में 275, प्रतापगढ़ में 232 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 402, बूंदी में 348 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब तक 833 लोगों की मौत

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 833 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 221 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 59, अजमेर में 55, कोटा में 53, बीकानेर में 49, नागौर में 34, पाली में 33, धौलपुर में 18, उदयपुर में 15 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
  • वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 14, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 11, ​राजसमंद में 11, बारां में 10, भीलवाड़ा में 8, जालौर और ​करौली में 7-7, टोंक, डूंगरपुर, झुंझुनूं​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।
  • राज्य में अब तक 18 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 56708 पॉजिटव मिले हैं। 41819 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 39270 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14056 एक्टिव केस बचे।
0Shares
loading...

You missed