कुम्हारी, 11 दिसंबर 2019
छत्तीसगढ़ राज्य का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज होने का गौरव हासिल कर चुके मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने अपने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर योग्यता-सह-छात्रवृत्ति से नवाजा है। इसके तहत कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति और 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और हर माह दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि का चेक प्रदान किया गया। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के तहत संचालित है।
कुम्हारी स्थित कॉलेज परिसर में एक सादे समारोह में योग्यता-सह-छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। खचाखच भरे हॉल में विद्यार्थियों ने सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों का तालियां बजाकर स्वागत किया। अपने सीनियर छात्रों को मिलते सम्मान से अविभूत जूनियर विद्यार्थियों ने भी योग्यता-सह-छात्रवृत्ति हासिल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय ने कहा कि रावतपुरा एजूकेशनल ग्रुप के कॉलेजों में सिर्फ डिग्री प्रदान नहीं की जाती है, बल्कि विद्यार्थियों को प्रेरक व्यक्तित्व बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करा चुका है। एमटीसीएन से निकले तमाम विद्यार्थी आज नर्सिंग के पेशे में देश भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने गुणवत्तायुक्त और रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने को लेकर संस्थान की प्रतिबद्धता जताई है।
इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कुम्हारी के निदेशक एम.के. श्रीवास्तव, एमटीसीएन की प्रिंसिपल के. दीपा, एसआरआईपी की प्रिंसिपल चंचलदीप कौर, एसआरआई स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति गुरनानी, रजिस्ट्रार विजय सगोरिया, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रदेश का पहला निजी नर्सिंग महाविद्यालय है। बीते 12 सालों में संस्थान ने सैकड़ों स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान कर मानवसेवा के पेशे में उतारा है।
loading...