रायपुर, 13 मई, 2019

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 94.85 रहा। परीक्षा में  शामिल कुल 3,110 में से 2950 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये।

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित 2019 की परीक्षाओं में परिणामों की घोषणा आज छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने विद्यामंडलम् के कार्यालय में की। इस वर्ष भी परीक्षाओं के परिणाम 94.85 प्रतिशत रहा इन परीक्षाओं का अयोजन माह मार्च में द्वारा 30 विभिन्न केन्द्रों में किया गया था। जिनमें 3110 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम निम्नानुसार रहा।

पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) में कुल 1069 में से 945, पूर्व मध्याम द्वितीय (10वीं) में कुल 831 में से 814, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) के 669 में से 656 और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में शामिल 541 में से 535 परीक्षार्थी पास हुए।

इस अवसर पर सहायक संचालक (परीक्षा) श्री चन्द्रभानु वर्मा, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू सहित विभिन्न संस्कृृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

0Shares
loading...

You missed