कोरिया।विश्व शौचालय दिवस के मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 की घोषणा शनिवार को रायपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने की है।इसके तहत कोरिया जिले के सोनहत ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड श्रेणी में राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला है। कलेक्टर एसएन राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन और लोगों की सहभागिता से जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है।

2020 की घोषणास्वच्छता के प्रति जागरुकता पुरस्कारकलेक्टर एसएन राठौर ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया।जिसमें स्वच्छ सुंदर शौचालय श्रेणी में मनेंद्रगढ़ विकासखंड के इन्द्रजीत सिंह, मुक्तियारपारा गांव के लक्ष्मी, बैकुंठपुर विकासखंड के आनी गांव के हर्षवती चक्रधारी, सुभावती चक्रधारी, रूपेश्वर चक्रधारी, सोनहत विकासखंड चकडांड़ गांव की नैना साहू, पेंड्रा की फूलझरिया बाई, खड़गवां विकासखंड के सकरिया गांव की शिवकुमारी, रूकमणी साहू और आशना को प्रशस्ति पत्र और 5100 रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया।

ओडीएफ में सरगुजा अव्वल, जिले के 30 विजेता हुए सम्मानित

सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार के विजेता इसी तरह स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार, जिला स्तर में जनकपुर विकासखंड के भरतपुर ग्राम पंचायत और एम.एच.एम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार श्रेणी में मनेंद्रगढ़ विकासखंड के चैनपुर गांव को प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम स्थान सोनहत विकासखंड केशगवां गांव के अजय कुमार दुबे, मनेंद्रगढ़ विकासखंड चैनपुर गांव के हाजरा खातुन और खड़गवां विकासखंड के सकरिया गांव की करीना साहू को प्रशस्ति पत्र और 5100 का चेक, साथ ही द्वितीय स्थान हासिल करने वाले खड़गवां के सकरिया गांव की इन्द्रावती साहू को प्रशस्ती पत्र और 2100 का चेक, मीडिल स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान बैकुण्ठपुर के कंचनपुर गांव के प्रखर सिन्हा, मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड़ के आलोक वर्मा को प्रशस्ति पत्र और 5100 का चेक, द्वितीय स्थान बैकुण्ठपुर के नरकेली के सूजल मंहत को प्रशस्ति पत्र और 2100 रुपये राशि का चेक दिया गया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed