कवर्धा(प्रदीप रजक)। कुंडा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग भाजपा मंडल कुंडा ने की है। कुंडा को पूर्ण तहसील बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कुंडा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कुण्डा को तहसील नही बनाए जाने पर रोष जताया गया है।
भाजपा मंडल कुण्डा के तत्वाधान में कुण्डा को पूर्ण तहसील के दर्जा की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार कुण्डा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का 23 तहसीलों की घोषणा किया गया है, लेकिन हमारे कुण्डा को तहसील नही बनाया गया। जबकि कुण्डा 1993 से उपतहसील है इनके अंतर्गत 88 राजस्व ग्राम, 2 आरआई, पटवारी हल्का 20 आता है। बावजूद कुण्डा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि ये राज्य सरकार का कुण्डा के साथ सौतेला व्यवहार है ये क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर की निष्क्रियता का परिणाम है कि आज कुण्डा तहसील बनने से वंचित रह गया। भुपेश सरकार व विधायक कुण्डा क्षेत्र के साथ अन्याय कर रहे है। अगर मांग नही पूरी हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। ये सरकार दीपावली में भी चना की क्षति पूर्ति राशि भी नही दे पाई है, जिसको एक सप्ताह के अंतर्गत डाला जाए। जबकि अन्य ब्लाकों में डल चुका है।
कार्यक्रम में मुकेश सिंह अध्यक्ष भाजपा कुण्डा, सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, रामस्वरूप साहू,पूर्व मण्डल अध्यक्ष,महेश्वर साहू , कृष्णा चन्द्राकर, महामंत्रीद्वय यशवंत चन्द्राकर जिला किसान नेता, हरेकृष्ण शुक्ला, सुमन ढीमर, अमित चन्द्रवंशी, टुकेश चन्द्रवंशी, परमेश्वर साहू, महेंद्र घृतलहरे, गौकरण सिंगरौल, संतोष धुर्वे, शशांक शर्मा, नकुल पांडेय, महावीर चन्द्राकर, नरेश साहू, रामफल यादव, जगदीश साहू, पुरुषोत्तम रजक, कपिल चन्द्राकर, जोगी चन्द्राकर, सुखदेव चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।