बिलासपुर।बिलासपुर वनमंडल में कैम्पा मद से 37 स्थानों पर पौधरोपड़ कराया गया है, जिसमे नदीतट रोपड़ भी शामिल है। वनमंडल द्वारा दी गयी जानकारीनुसार कुल 1129.322 हेक्टेयर रकबा में एवं 278 हेक्टेयर रकबा में नदीतट रोपड़ कराया गया है। वनमंडल में सभी प्लांटेशन के जगहों पर मिश्रित पौधरोपण कराया गया है । लेकिन कुछ एक प्लांटेशन में पौधे पूरे लगे है ,बाकी सभी प्लांटेशन में कम पौधे लगाये गए है ।

वनमंडल में कुल 1199719 पौधें समतल जगह एवं 305100 पौधें नदीतट रोपड़ बताया गया है ,लेकिन सूत्रों के अनुसार यह रिकॉर्ड कागज कहते है ,फील्ड कि स्थिती कुछ और है । आंकड़ों के हिसाब से पौधे नहीं लगाए गए है।

12 जुलाई प्लांटेशन भी तब शुरू हुआ था जब वनमंत्री ने समीक्षा की तब पता चला कि बिलासपुर वन मंडल में पौधरोपण का का काम शुरू नहीं हुआ है । समीक्षा बैठक में पुअर मैनेजमेंट की बात आने पर रात दिन पौधरोपण बिलासपुर के डीएफओ निशांत ने आनन फानन में कराया गया । लेकिन इसका खामियाजा यह हुआ कि 50%से ज्यादा पौधें मर गए । जिसकी कैजुल्टी विभाग को कराना पड़ा। और पुराने मनरेगा के पौधों को खपाया गया। पुराने पौधों की स्थिति को उच्च अधिकारियों को ना पता चले इसलिए विजिट प्लांटेशन वहां कराया जाता जा रहा है, जहां के पौधें अच्छे है। ।

वृक्षारोपण की गड़बड़ी को लेकर सीएफ केम्पा वेंकटाचलम ने भारी असंतोष जाहिर किया था।लेकिन वे भी उच्चअधिकारियों के दबाव में चुप हो गए।

सूत्रों कहना है कि पौध रोपण में सभी प्लांटेशन में मिश्रित रोपण करना था जिसकी उचाई काम से कम 3 फ़ीट से ज्यादा हो ,लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। मनरेगा के पुराने पौधों को कैम्पा के पौधों से पलटी कर लगाया गया। जिसमे 70% सागौन है। जिसकी प्रवृत्ति ही है कि बिना किसी देख रेख के भी नही मरता ।

वर्तमान में फील्ड में 20% कम पौधे है, लेकिन निदाई या रोपण 100%बताया जा रहा है । क्योंकि ये 20%+3.5% सर्विस चार्ज पहली निदाई तक उसके बाद का 18.5% जीएसटी फ्री डीएफओ कुमार निशांत के लिए बुक किया जा रहा है।

लुतरा गार्डन के उद्घाटन समारोह में नहीं पहुचेंगे वन मंत्री

लुतरा गार्डन को वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी गलती को छुपाने के लिए जल्दबाजी में बनाया गया है जहां कोई भी कार्य में किसी भी प्रकार की मजबूती एंव गुणवत्ता पुर्ण कार्य नहीं होने से जल्द ही गार्डन जर्जर हालत हो सकता ।गेट का निर्माण रातोंरात किया गया जबकि वही गेट 6 महिनें से अधूरा पड़ा था । विभाग के अधिकारी वाहवाही के लिए अधूरे निर्माण में ही उद्घाटन करवा रहे है । वही 28 नवम्बर को गार्डन का शुभारंभ करने जा रहे हैं जंहा वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बिना विभाग के अधिकारी गार्डन का शुभारंभ किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो उद्घाटन 1 दिसम्बर को होना था लेकिन कैबिनेट मीटिंग के दिन उद्घाटन रख साजिश किया गया। क्योंकि मो.अकबर एक कद्दावर नेता है जो गुणवत्ता से कोई समझौता नही करते यही कारण है कि गार्डन का उद्घाटन उनके बगैर होने की साजिश की गई।

आधे अधूरे काम फिर भी आननफानन में उद्घाटन

लुतरा गार्डन में एक ओर उद्घाटन समारोह हो रहा है दुसरी ओर अंदर कार्य किया जा रहा है वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे आधा अधूरा गार्डन का उद्घाटन कर रहे हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed