रायपुर।वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है । ब्रेन हैमरेज के बाद उन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। ललित सुरजन बहुत समय से कैंसर से पीड़ित हैं और दिल्ली के धर्मशीला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज उन्हें ब्लड प्रेशर बढ़ने से ब्रेन हैमरेज हो गया और अब वो वेंटिलेटर पर हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक ललित सुरजन जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
श्री बघेल ने कहा है कि – मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वे दीर्घायु हों और हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
बता दें ललित सुरजन देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक हैं। वे १९६१ से एक पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। वे एक जाने माने कवि व लेखक हैं। ललित सुरजन स्वयं को एक सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं तथा साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, सांप्रदायिक सदभाव व विश्व शांति से सम्बंधित विविध कार्यों में उनकी गहरी संलग्नता है।