रायपुर, 12 दिसंबर 2020

रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय 17 दिसम्बर को भूपेश सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच ले जाने के लिए जोर शोर से जुट गए हैं। इसके लिए रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दीवारों पर लिखकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम शुरु किया गया है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि भूपेश बघेल देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सरकार गठन के 2 साल के भीतर ही चुनाव घोषणा पत्र के 36 वादों में से 24 को पूरा कर दिया। विधायक विकास उपाध्याय सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जहाँ अपनी खुद की अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के बीच प्रस्तुत करने जा रहे हैं वहीं भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को इन दो वर्षों के अन्तराल में किस तरह से कार्यरूप में प्रस्तुत किया गया उसको भी विस्तार पूर्वक बताने की तैयारी में हैं। इसके लिए वे अभी लगातार पश्चिम विधानसभा के पूरे क्षेत्र में वाॅल राइटिंग कराकर माहौल बना रहे हैं वहीं रोज विभागवार अधिकारियों से बैठकें कर एक-एक उन कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं जो पिछले दो वर्षों के अन्तराल में हुआ है।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है जिसमें उनका पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है। मुख्यमंत्री की सहयोगात्मक रवैये की वजह से ऐसे कार्यों को पूर्ण कराने मदद मिल रही है जो दशकों से लंबित था। क्षेत्र की जनता पहली बार महसूस कर रही है कि कांग्रेस की सरकार में आमजन से जुड़े कार्यों को नियमित तौर पर किया जा रहा है। आम जनता की एक-एक जरूरतों को पूरा करने सरकार की योजनाओं में सम्मिलित हैं। आज स्लम क्षेत्र से लेकर उच्च वर्ग तक सभी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। वे सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर अपने द्वारा किए गए कार्यों का जनता के बीच लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस बात के लिए मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे कि उनकी सजगता एवं सक्रियता की वजह से आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विकसित क्षेत्र के रूप में अग्रसर है। इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में वाॅल राइटिंग कराकर सरकार की योजनाओं को बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को बताने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें।

0Shares
loading...

You missed