मुंगेली/लोरमी। कुछ दिनो पूर्व लमनी रेंज के रेंजर मंगल सिंह एवं उनके विभाग के मातहतों द्वारा बैगा आदिवासी युवक को शिकार करने के संदेह में बांधकर, जातिसूचक गालियां दी मारपीट की गई उक्त घटना को समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों सहित पोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित, प्रसारित किया गया था जिसमें रेंजर मंगल सिंह एवं डिप्टी रेंजर पंकज तिर्की,रतन बैगा,शत्रुघ्न बैगा,सीताराम गोड़,आनंद लोहर ने संयुक्त रूप से गांव के ही बिरझा राम बैगा पिता संतु राम उम्र 32 वर्ष को शिकार करने के नाम पर इन सभी ने उसे बांधकर मारपीट की गई थी जिससे उसके दाहिने हाथ के पंजा की दो उंगली टूट गई। बन्द कमरे में रस्सी से बांधकर कायराना हरकत झेल बिरहा राम ने बेहोशी से बाहर आने के बाद बताया कि वह पेंड्रा में लकड़ी टाल में काम करता है सप्ताह में एक दिन के लिए अपने पत्नी और बच्चों से मिलने अपने गांव आता है जब वह गांव आया और अपने घर में था उसी समय डिप्टी रेंजर पंकज तिर्की अपने पैदल गार्ड लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और उसे घर से जबरदस्ती उठाकर अपने सरकारी क्वार्टर पर ले गया जहां पर रेंजर मंगल सिंह के सामने बांधकर पंकज तिर्की डिप्टीरेंजर पैदल गार्ड सब ने मिलकर उसे इतना मारा कि उसके दाहिने हाथ के पंजे का दो उंगली टूट गया और उनके मार से बिरझा राम बेहोश हो गया उसे उसी हालत पर उठाकर उसे उसके घर छोड़ दिया विरझा राम को जब होश आया तो उसने अपने साथ हुई घटना को गांव वाले को बताया गांव वालों ने जब रेंजर मंगल सिंह से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि यह हमेशा वन प्राणियों का शिकार करता है इसलिए उसे पूछताछ के लिए लाया गया था जब विरझा राम के शरीर पर चोटों के निशान देखे गए तो गांव वालों ने रेंजर मंगल सिंह से कहा कि जो भी मारपीट हुई है उससे विरझा राम के शरीर पर जो चोट लगा है उसका इलाज करा दिया जाए रेंजर ने लिखित में दिया कि वह कोई भी इलाज कराने के लिए सहमत नहीं है तब गांव वालों ने विरझा राम को खुड़िया चौकी लेकर गए जहां पर क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के पहल से तत्काल चौकी में पंकज तिर्की,रतन बेगा,शत्रुघ्न बैगा,सीताराम गोड़,आनंद लोहार के खिलाफ 294 506 323 325 147 342 इन सभी के खिलाफ धारा पंजीबद्ध किया गया जब इस खबर को प्रमुखता से अखबार में उठाया गया तो रेंजर मंगल सिंह ने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष साजिद खान को फोन लगाकर धमकी देने लगे मंगल सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ जो अखबार में छपा है वह गलत है इसमे उनका कोई हाथ नही है जबकि विरझा राम ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट की गई तो रेंजर मंगल सिंह वही मौजूद थे और उसे जातिसूचक गालियां भी दी और उसी के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हाथ की दो उंगली टूट गई जंगल में मारपीट की कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी बैगा आदिवासियों को वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा कई बार बेरहमी से मारपीट की गई है हाल ही में इस मारपीट का मुद्दा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में उठाया था जहां पर अचानकमार टाइगर रिजर्व के रेंजर संदीप सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था हाल ही में अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रमुख विजया कुर्रे का ट्रांसफर भी किया गया इसके बावजूद वन विभाग के कर्मचारी बैगा आदिवासियों पर अत्याचार बंद नहीं किए हैं जब इस मारपीट की जानकारी क्षेत्र के विधायक को हुई तो वे तत्काल विरझा राम के गांव जाकर पूरी जानकारी लीऔर उन्होंने तत्काल खुड़िया चौकी में पहुंच कर निष्पक्ष जांच करने की बात की इसी आधार पर मारपीट किए हुए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। साथ ही सख्त रुख अख्तियार करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा कहा गया कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के साथ अत्याचार वह बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर इस तरह से जंगल में बसे बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट करते रहेंगे तो वे इस मामले को आने वाले विधानसभा सत्र पर पूरे जोर के साथ उठाएंगे उन्होंने कहा कि शिकार के नाम पर जो बैगा आदिवासियों को बेवजह मारपीट की जा रही है वह तत्काल बंद को और मारपीट करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो विधायक ने कहा कि खुलेआम सफेदपोश के लोग आए दिन जंगल में घुसकर शिकार करते हैं यह सब विभाग के अधिकारियों को दिखाई नहीं देता जबकि बैगा आदिवासी जो कि कभी भी जानवरों का शिकार नहीं करते उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है अगर इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वे आने वाले समय पर इसका जवाब विधानसभा में देंगे उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं बैगा आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होने दूंगा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed