जशपुरनगर, 9 फरवरी 2021

जनता से उनका काम करने की एवज में पैसे मांगना पकरीकछार के पटवारी को महंगा पड़ गया। कुनकुरी एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ शिकायतों को सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर महादेव कावरे की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी रवि शाही ने कुनकुरी विकास खंड में विकास कार्यों की समीक्षा की थी। पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक के दौरान गौठान निर्माण ग्राम पकरीकछार के सीमांकन कार्य में विलंब तथा नायब तहसीलदार कुनकुरी से प्राप्त पंचनामा के अनुसार जितेन्द्र सिंह ठाकुर पटवारी, हल्का नम्बर 01 के द्वारा मुख्यालय में अनुपस्थित रहने, जाति प्रमाण-पत्र शिविर पर अनुपस्थित रहने, ग्रामवासियों से कार्य के लिए पैसे मांग करने में आरोपी पाया गया। जिस पर एसडीएम ने तक्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया।

निलंबित पटवारी की जगह प्लासिदियुस टोप्पो को पटवारी बनाया गया है। निलंबन पटवारी का  मुख्यालय तहसील कार्यालय कुनकुरी नियत किया गया है। निलंबित अवधि में उनकोे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

0Shares
loading...

You missed