नई दिल्ली,

कांग्रेस के प्रवक्ता और नेता अगले एक महीने तक आपको टेलीविजन चैनलों पर बहस करते हुए या अपनी राय रखते हुए दिखाई नहीं देंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि आगामी एक महीने तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि टीवी डिबेट्स में हिस्सा नहीं लेगा।

रणदीप सुरजेवाला के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस शासित राज्यों के प्रदेश कार्यालयों से इस बाबत् सभी नेता और प्रवक्ताओं को सूचित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पीसीसी की ओर से भी एक बयान जारी कर कांग्रेस पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि अगले एक महीने तक वे किसी भी प्रकार के टेलीविजन वाद- विवाद में भाग न लें।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलष नितिन त्रिवेदी ने सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउसेज से निवेदन किया है कि कृपया कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि को अगले एक महीने तक किसी भी प्रकार के प्रोग्राम में वाद-विदा के लिए आमंत्रित न करें।

अपने नेताओं को टीवी चैनलों से दूरी बनाने के कांग्रेस के इस फैसले के पीछे माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कहीं नेता कुछ ऊट-पटांग न बोल दें। इसलिये नेताओं को डिबेट में भाग लेने से रोका जा रहा है।

0Shares
loading...

You missed