अम्बिकापुर, 24 अप्रैल 2021

जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने  डाटा सेंटर में  सेंट्रलाइज में मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़े प्रमुखों की बैठक लेकर कोविड वार्ड में व्यवस्थओं की समीक्षा की। उन्होंने  कोविड वार्ड में चिकित्सको की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगाने के साथ ही  नवनियुक्त स्टॉफ नर्सों की ड्यूटी भी तत्काल लगाने के निर्देश दिए।

मरीज एडमिट करने में दिक्कत न हो
कलेक्टर ने कहा कि मरीजों  के भर्ती होने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। समय पर उन्हें उचित उपचार मिले। मरीज का स्वास्थ्य अगर रिफरल के लायक है तो तत्काल उसे रिफर करें। लेट रिफरल की स्थिति न आने दें । उन्होंने  जिले के सभी निजी तथा सरकारी कोविड हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की जानकारी दिन में 3 बार अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि बेड की वास्तविक उपलब्धता की अद्यतन जानकारी रहे।

कोविड वार्ड में बढेंगे बेड

कलेक्टर ने कहा कि सभी सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य प्रबंधन से बात करें और  कोविड वार्डो में  बेड की संख्या बढ़ाएं। मरीज के परिजनों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कोविड कंट्रोल रूम  24×7 में और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कमी को दूर करने नगर निगम के माध्यम  से प्लेसमेंट के जरिये कर्मचारी उपलब्ध कराएं। बैठक में कोविड मरीजों के गुणवत्तापूर्ण उपचार, दवा की उपलब्धता, नर्सिंग स्टॉफ तथा डॉक्टर की पहुंच तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

हेल्पलाइन जारी
ज्ञातव्य है कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती  मरीजों की देखभाल एवं बेहतर उपचार की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना डाटा सेंटर में की गई है। यहां  से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है।  मरीज से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 7223962998 तथा 9111262998 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares
loading...

You missed