बिलासपुर, 26 अप्रैल 2021

कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण स्वत:स्फूर्त टीका लगवा रहे हैं।  बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम बीजा और कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत पटेता के सभी पात्र लोगों ने टीका लगवाकर स्वयं के जागरूक होने का परिचय दिया है।

100 फीसदी पात्र लोगों ने लगवाया टीका

ग्राम पंचायत बीजा के सरपंच रामकुमार टंडन ने बताया कि उनके पंचायत में 45 साल से ऊपर आयु सभी 677 लोगों को टीका लग चुका है, अर्थात् वैक्सिनेशन के लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत पटेता के सरपंच भूपेंद्र सिंह जगत ने भी बताया कि उनके ग्राम पंचायत में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी 396 लोगों ने टीका लगवा लिया है।

टीका पूरी तरह सुरक्षित है
ग्राम बीजा के अशोक साहू, रामफल राही, जमुना बाई ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।  इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से पहले थोड़ा डर जरूर लगा था, लेकिन लगवाने के बाद बिलकुल सामान्य स्थिति है। अब ग्रामीणों के मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह की भ्रांति या संशय नहीं है। वे कोरोना बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण पर भरोसा जताया है।

बुजुर्गों की केन्द्र तक आने में मदद

कुछ लोग स्वयं टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे वयोवृद्ध जो केन्द्र तक आने में सक्षम नहीं है।  उनकी मदद स्थानीय लोग करते हुए उन्हें टीकाकरण केंद्र तक ला रहे हैं। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तल के मार्गदर्शन में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सिनेशन करने टीकाकरण अभियान द्रुतगति से चलाकर शेष बचे हुए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है।

0Shares
loading...

You missed