नई दिल्ली,
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को लगातार चौथी बार कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। संसद भवन में कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्यों और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों की बैठक में सोनिया गांधी को आम सहमति से संसदीय दल का नेता चुना गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके इसकी जांनकारी दी है। सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा है कि हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास के लिए देश के 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।
Smt. Sonia Gandhi elected as the leader of Congress Parliamentary Party! She says, ‘we thank the 12.13 Cr voters for reposing faith in the Congress Party’.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। राहुल ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस सदस्य को ये याद रखना चाहिए कि वह भारत के हर नागरिक के लिए बिना किसी भेदभाव के और संविधान के लिए लड़ाई लड़ रहा है।