बिलासपुर, 11 मई 2021

होम आईसोलेशन में रहकर 72 वर्षीय रामफल कश्यप और उनकी 66 वर्षीय पत्नी विमला देवी कश्यप ने जागरूकता के चलते कोरोना पर विजय प्राप्त की है। कश्यप दंपती ने कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर खुद को  होम आईसोलेट कर दवाएं लेना शुरु कर दिया।

डॉक्टरों पर भरोसा रखा

कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनपुरी में निवासरत कश्यप दंपती का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों की बताई हर बात को माना। कोविड प्रोटोकॉल का होम आईसोलेशन में पूरी तरह पालन किया। समय पर दवाएं ली औऱ सकारात्मक सोच रखी।

पूरा परिवार स्वस्थ होकर आईसोलेशऩ से बाहर आया

इसी का नतीजा है कि हर दिन डॉक्टर से फोन पर चर्चा करके उन्होंने खुद को स्वस्थ कर लिया औऱ आज आईसोलेशऩ से पूरी तरह स्वस्थ होकर बाहर आ गए हैं। रामफल कश्यप ने बताया कि 19 अप्रैल कोो उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी। पहले उन्हें डर लगा लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के बाद उनका मनोबल बढ़ गया।  परिवार में उनकी 37 वर्षीय बहू पुष्पा कश्यप की भी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। इस दौरान सभी ने दवाई के साथ-साथ घरेलू उपचार एवं प्राणायाम को अपनी जीवनचर्या में अपनाया। होम आईसोलेशन में रहकर सभी ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली।

0Shares
loading...

You missed