लखनऊ, 12 मई 2021

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर शतुरमुर्ग जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी के गांव-देहात, कस्बों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और टीकाकरण के सवाल पर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री बगलें झांकने लगते हैं। मंत्री का ये रवैया बताता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह हैं।  अनाथ मासूम बच्चे, माँ, बहनें जिनका सुहाग उजड़ा, जिनके भाई बहन बिना इलाज, बिना ऑक्सीजन के संसार से विदा हो गये। अगर वो सरकार से सवाल पूछते हैं तो क्या गलत कर रहे हैं।

गांव में जांच व इलाज, तो गंगा यमुना में शव किसके ?

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अगर गांव, कस्बों में सही से इलाज हो रहा है तो फिर गंगा और यमुना में बहकर आ रहे शव किसके हैं?  देश की पवित्र माटी में कितने लोग काल कवलित होकर कब्रस्तानो में अंतिम निद्रा में जाने को मजबूर हुए है,टेस्टिंग के नाम पर सरकार ढोंग ढकोसला कर रही है उसको कितने सबूत चाहिये गांवों कस्बो में लोगो को बुखार है,जुखाम है और सुबह आता मौत का पैगाम है,उन्होंने कहा कि चिक्तिसा शिक्षा मंत्री और सरकार को जमीनी सच्चाई का सामना कर इंसानी जानो की रक्षा करने के लिये मेडिकल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करानी चाहिये भाजपा सरकार कांग्रेस के सवालों से बौखलाहट में आकर अनर्गल बयानबाजी करने के स्थान पर वह अपने दायित्वो का निर्वहन करे अन्यथा इतिहास में संक्रमण के संकट के लिये उसका कलंकित इतिहास लिखा जाएगा

जनता को धोखा देने का पाप
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह झूठ छल फरेब के साथ सबको भृमित कर रही है,कांग्रेसजन राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशन में कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्लाज़्मा तक जरूरतमंदों को देकर कोरोना संकटकाल मे जनता के साथ खड़ी होकर अपना मानवीय धर्म पूरी जिम्मेदारी से निभाने का कार्य कर रही है और वही भारतीय जनता पार्टी के नेता व सरकार जनता को गुमराह कर उन्हें धोखा देने के साथ लोगो को मौत के मुह में धकेलने का अमानवीयता से भरा कृत्य कर पग-पग पाप पर पाप कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस अपने उठाये सवालों पर अडिग है देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक कोरोना संकट में गैरजिम्मेदाराना भूमिका में थे और आज भी है जबकि देश की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार की शुतुरमुर्गी सोच के कारण छाती पीटने को मजबूर है ।

0Shares
loading...

You missed