भोपाल,23 जून 2021

मध्यप्रदेश में बुधवार को 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 789499 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8827 हो गया है. आज 275 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 779177 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1495 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 152788 हो गई है. इंदौर में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. अब तक जिले में 1378 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 74 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 151129 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 281 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल की स्थिति

राजधानी भोपाल में बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 123058 हो गई है. बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 97 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 121648 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 438 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में बुधवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53056 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 631 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को एक भी संक्रमित मरीज ठीक होकर घर नहीं लौटा है. ग्वालियर में अब तक 52416 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में बुधवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50549 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 659 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 10 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 49820 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 70 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

 

0Shares