पटना, 19 अगस्त 2021
पुलिस ने गुरुवार सुबह छापा मारा. पुलिस ने छापा मारा तब महिलाएं होटल के अलग-अलग कमरों में युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थीं. पुलिस ने छह सेक्स वर्कर को पकड़ा है. इनमें से पांच बंगाल और एक कानपुर की बताई जा रहीं हैं. होटल से एक कपल को भी पकड़ा गया है. पुलिस के आते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई. युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल से एक दर्जन से अधिक युवक पकड़े गए हैं. होटल से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए युवकों और महिलाओं को गांधी मैदान थाना में रखा है. सभी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि सेक्स रैकेट का मुख्य संचालक कौन था और महिलाओं को कैसे पटना लाया गया था और उनके लिए बुकिंग किस तरह होती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधेबाज काफी शातिर तरीके से सेक्स रैकेट को चला रहे थे. महिलाओं की तस्वीर दिखाने से लेकर बुकिंग तक सभी काम मोबाइल पर किया जाता था. इसके बाद ग्राहक को होटल बुलाया जाता था।