नई दिल्ली, 21 अगस्त 2021
ZYCOV-D वैक्सीन की खासियत
बता दें कि ये वैक्सीन Zydus Cadila ने विकसित की है. अहमदाबाद की लैब में Zycov-D वैक्सीन बन रही है. यह पहली प्लाज्मा डीएनए वैक्सीन है. वैक्सीन में वायरस के जेनेटिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है. 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये वैक्सीन सुरक्षित है. इंसानों के साथ-साथ अन्य जानवरों पर भी इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. वैक्सीन की प्रभाव क्षमता 66.6 प्रतिशत रही.
इतने दिन के अंतराल पर दी जाएगी डोज
जान लें कि ZyCov-D वैक्सीन की 3 डोज 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जाएंगी. इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है.
अब तक 57 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में अब तक 57 करोड़ 61 लाख 17 हजार 350 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36 लाख 36 हजार 43 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामले घटे हैं. 15 अगस्त को 36,083, 16 अगस्त को 32,937, 17 अगस्त को 25,166, 18 अगस्त को 35,178, 19 अगस्त को 36,401, 20 अगस्त को 36,571 और 21 अगस्त को 34,457 कोरोना के नए केस सामने आए.