नई दिल्ली, 28 सितंबर 2021
कहां बनेंगे DLC
DLC देश के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित जीवन प्रमाण सेंटर (JPC) में बनेंगे। सभी डाकघर को जेपीसी बनाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन मोड से भी DLC बनावा सकते हैं।
कैसे ऑनलाइन बनवाएं DLC
- सबसे पहले Jeevanpramaan.gov.in/app पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
- इसके बाद पेंशनर को प्रमाण आईडी फोन पर SMS के जरिए मिलेगी।
- इसकी मदद से पेंशनर्स DLC डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।
किन दस्तावेज की होगी जरूरत
- यूजर को आधार नंबर, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक या पोस्ट ऑफिस जैसी किसी पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी से आधार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।
- किसी बॉयोमेट्रिक डिवाइस, स्मार्टफोन, टैबलेट क मददद से खुद भी DLC आईडी जेनरेट की जा सकती है।
DLC बनने के बाद क्या करें
DLC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन प्रमाण पत्र यूनीक आईडी में बदल जाएगा। इसके बाद अगर पेंशनर्स जीवित हैं, तो उसका प्रमाण पत्र बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में अपने आप पहुंच जाएगा।
loading...