पहले वीडियो को गौर से देखिये
इसी वीडियो के आधार पर इंफाल टाइम्स’ ने एक खबर का प्रकाशन किया. बताया गया कि वीडियो में बिहार के विधायक नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के साथ अश्लील नृत्य कर रहे हैं। जबकि ये विधायक स्टडी टूर के नाम पर यहां पहुंचे। इंफाल टाइम्स ने बिहार के इन विधायकों के नाम तक लिख दिए, किस पार्टी से हैं, यह भी बताया गया। देखते ही देखते इंफाल टाइम्स की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैन स्ट्रीम मीडिया ने भी इसे लेकर खबर चलाई, सैकड़ों लोगों ने विधायकों की ऐसी करतूत के लिए उनको जमकर बुरा-भला कहा, लेकिन बाद में इस वीडियो की असलियत से पर्दा उठा तो सब दंग रह गए।
दरअसल नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के साथ डांस कर रहे और अश्लील हरकत की मुद्रा में बैठे लोगों में से कोई भी विधायक नहीं है बल्कि विधायकों के पीए हैं या कोई और हैं ।
वीडियो में जो शख्स महिला के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है, उसकी कुछ अन्य तस्वीरें प्राप्त हुई हैं, जिनमें उसे साफ देखा जा सकता है।