नई दिल्ली, 14 जनवरी 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) कर सकता है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अखबार की रिपोर्ट में दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) अप्रैल की शुरुआत तक खत्म नहीं होती है, तो श्रीलंका (Sri Lanka) को भी एक वैकल्पिक स्थान के रूप में रखा जाएगा. 

पिछले साल भी शिफ्ट हुआ था IPL 

2021 में भारत में आईपीएल का 14वां सीजन 4 मई के बाद निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) के कारण टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने लगे थे. टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा तब यूएई (UAE) में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल जीता था.

यूएई में क्यों नहीं होगा टूर्नामेंट?

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में कहा, ‘हम हर वक्त यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते है, इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है, दक्षिण अफ्रीका का टाइम डिफ्रेस भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.’

दूसरी बार मेजबानी करेगा दक्षिण अफ्रीका?

लखनऊ और अहमदाबाद में दो नई आईपीएल टीमों के जुड़ने से आईपीएल का 2022 एडिशन बहुत लंबा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार आईपीएल की मेजबानी करेगा. इससे पहले, भारत में आम चुनावों के कारण 2009 के सीजन को वहां ट्रांस्फर किया गया था.

SA क्यों है पहली पसंद?

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को चुनने की वजह यह भी है कि मौजूदा में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को देश में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज के लिए अच्छे होटल और रिसॉर्ट दिए, जहां वे बायो-बबल (Bio Bubble) में रह रहे हैं.

0Shares
loading...

You missed