मुंबई, 25 जनवरी 2022

NRO सेविंग अकाउंट में अधिशेष राशि (SURPLUS FUND) को NRO फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट किया जा सकता है. बैंक बाजार ने अपनी रिसर्च में ऐसे बैंकों की जानकारी दी है, जहां 2-3 साल की अवधि के एनआरओ डिपॉजिट पर आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिल सकता है. 

Non-Resident Indians (NRIs) द्वारा  NRO यानि कि Non-Resident Ordinary अकाउंट मैनटेन किया जाता है. ये प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत में कमाई आय को मैनेज करने के काम आता है. जिसमें रेंटल्स, डिविडेंड इनकम, सैलरी आदि शामिल हैं. एक एनआरआई इसमें इंडियन और फॉरेन दोनों करेंसी में पैसा डिपॉजिट कर सकता है, और इंडियन करेंसी में पैसे का निकास किया जा सकता है.

NRO सेविंग अकाउंट में अधिशेष राशि (SURPLUS FUND) को NRO फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट किया जा सकता है. बैंक बाजार ने अपनी रिसर्च में ऐसे बैंकों की जानकारी दी है, जहां 2-3 साल की अवधि के एनआरओ डिपॉजिट पर आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिल सकता है.

काम की ख़बर : नियमों का पालन नहीं करने पर RBI ने 8 बैंकों पर लगाया तगड़ा जुर्माना।

 

RBL BANK 

आरबीएल बैंक में 2 से 3 साल की अवधि पर एफडी में आपको सालाना 6.3 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट मिल रहा है. ये फिलहाल सभी प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा है. 1 लाख रुपए 2 साल के निवेश पर 1.13 लाख तक हो सकते हैं.

BANDHAN BANK एंड  YES BANK 

बंधन बैंक और येस बैंक में आपको 2 से 3 साल के निवेश पर हर साल 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है. बंधन बैंक में इन्वेस्टमेंट के लिए मिनिमम 1,000 रुपए और येस बैंक में मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 10,000 रुपए है.

INDUSIND BANK 

इंडसइंड बैंक 2 से 3 साल की जमा अवधि में 6 प्रतिशत सालाना का इंटरेस्ट दे रहा है. 1 लाख 2 साल की अवधि में 1.12 लाख तक ग्रो कर सकते हैं.

DCB BANK 

डीसीबी बैंक में आपको 2 से 3 साल की अवधि में 5.95% सालाना इंटरेस्ट मिल रहा है. 1 लाख रुपए की राशि 2 साल की अवधि में 1.12 लाख तक ग्रो कर सकती है.

शेयर बाजार की गिरावट के दौर में हाईब्रिड फंड दे सकता है बम्फर कमाई का मौका, डेट और इक्विटी दोनों में एक साथ होगा निवेश।

 

IDFC FIRST बैंक 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, 2 से 3 साल की जमा अवधि पर 5.75 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट दे रहा है.

प्राइवेट बैंक नए डिपॉजिट प्राप्त करने के उद्देश्य से उच्च ब्याज दरें पेश कर रहे हैं.

0Shares
loading...

You missed