रायपुर, 18 मई 2022
इसके तहत मुख्यमंत्री आज सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा पहुंचे हैं। कोंटा में आज मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम है। 2 जून तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर की जनता से सीधा संवाद कर शासकीय योजनाओं की प्रगति और जनता तक उनकी पहुंच की समीक्षा करेंगे। बस्तर रवाना होने से पहले ही एक वन अधिकारी को मुख्यमंत्री ने दण्डित भी कर दिया है और वन विभाग के अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी है।
इसके बाद बस्तर के अफसरों में खलबली मची हुई है। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री कोंटा और छिंदगढ़ में आम जनता से सीधे मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। इसके बाद वे सुकमा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सुकमा में पुलिस लाईन स्थित आफिसर्स मेस का लोकार्पण, शहीद पार्क में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री वहां शाम को विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करने के बाद राजीव भवन का अवलोकन एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत इस महीने की 4 तारीख से की है। भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली । मुख्यमंत्री बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया। जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं।