सुकमा, 18 मई 2022
कोंटा के 30 बिस्तर वाले सामुुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेडों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी। कोंटा ब्लॉक के बंडा गांव एवं जगरगुंडा में बिजली सब स्टेशन बनेगा। कोंट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर औऱ स्टाफ के रहने के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। दुब्बाकोटा में खेल का मैदान बनाया जाएगा। एर्राबोर में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ की सीमा पर छत्तीसगढ़ द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयों की उपलब्धता व मरीजों से चर्चा कर उनके उपचार की जानकारी ली।
भेंट मुलाकात के बस्तर दौरे के लिए कोंटा पहुंचे मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री को छिंद पत्तों से बना परम्परागत गुलदस्ता भेंट किया गया। भेंट-मुलाकात से पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्री राम लिंगेश्वर मंदिर पहुंचे और मंदिर में मौजूद स्तम्भ, शिवलिंग व नंदी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज भी उपस्थित रहे। बस्तर संभाग में भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री 18 मई से 2 जून तक बस्तर के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
कोंटा में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से किया मुख्यमंत्री का स्वागत-सत्कार।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंटा विधानसभा में भेंट-मुलाकात के पश्चात छिंदगढ़ के लिए रवाना हो गए हैँ।