रायपुर, 18 मई 2022

पंजाब में कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ और साथ छोड़ दिया है। आज एक ट्वीट करके हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। इसी क्रम में भाजपा नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी लाइन और लेंथ सुधार नहीं रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को एक ऐसा प्लेयर बनाकर खड़ा कर दिया है जो न आउट हो रहा है न रन बना रहा है।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस ऐसे समय में छोड़ी है जब हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतिन शिविर आयोजित किया था। इस चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी की मौजूदा स्थिति, अध्यक्ष पद के चुनाव और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए गांधी जयंती के दिन भारत जोड़ो अभियान शुरु करने की घोषणा की थी।

पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर रमन सिंह का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा तंज, कहा- BJP प्रभारी का दौरा शेड्यूल पहले भेज देंगे।

 

कांग्रेस के चिंतन शिविर में माना जा रहा था कि बड़ा मंथन निकलेगा लेकिन पार्टी का अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए या प्रियंका गांधी को या फिर किसी और को इसी बात पर तीन दिन का चिंतन शिविर निकल गया। अब नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर भाजपा नेता चटकारे ले रहे हैं।

0Shares
loading...

You missed