रायपुर, 31 मई 2022

मनरेगा यानि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम  के अंतर्गत शिकायतों की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच एवं सुनवाई के लिए नियुक्त लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब एक जून 2022 से लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों को प्रति सिटिंग 2500 रुपये मानदेय मिलेगा। पहले ये वेतन 1500 रुपये प्रति सिटिंग था।

लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण का गठन लोकपाल द्वारा पारित अवार्ड (अधिनिर्णय) से व्यथित पक्षों के लिए अपीलीय व्यवस्था मुहैया कराने के मकसद से किया गया है।  सदस्यों को अधिकतम 50,000 रुपये प्रतिमाह का ही मानदेय मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के महात्मा गांधी नरेगा डिविजन की ओर से संशोधित दिशा निर्देश पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

0Shares

You missed