मोहला-मानपुर, 2 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मोहला-मानपुर-चौकी के रूप में प्रदेश को 29वें जिले की सौगात दी है। रायगढ़ से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजनांदगांव के मोहला पहुंचे मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मोहल-मानपुर-चौकी जिले का उद्घाटन किया है।

नवगठित जिले में कलेक्टर, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी गई थी। नया जिला बनने से मोहला-मानपुर-चौकी क्षेत्र के रहवासियों को अब शासकीय सुविधाओं का लाभ अधिक आसानी से मिल सकेगा।

 

मोहला हैलीपेड पर जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो उनके स्वागत में लोगों ने जमकर नारे लगाए। लोगों के नारों में उस सपने के साकार होने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी, जिसे मोहला-मानपुर के रहवासी सालों से दिन-रात देखते आ रहे हैं।

2 सितंबर 2022 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के निवासियों का ये सपना अब पूरा हो गया है। राजनांदगांव जिले से अलग होकर मोहला-मानपुर-चौकी के रूप में छत्तीसगढ़ का 29वां जिला अस्तित्व में आ चुका है। रायगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिये मोहला पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिले मोहला-मानपुर-चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया।

नया जिला बनने की खुशी में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लड्डुओं से तौल दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले को नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में अहम कदम बताया है।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, छत्तीसगढ़ राज्य के मानचित्र पर 29वें जिले के रूप में उकेर दिया गया है। जिला बनने से क्षेत्रवासियों को अब शासकीय कामकाज की बेहतर सुविधा अपने घर के पास ही मिल जाएगी। जिला बनने से उत्साहित लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बार-बार धन्यवाद किया है। लोगों का मानना है कि नया जिला बन जाने से इलाके में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ेंगी, शासकीय काम जल्दी और तेजी से पूरे होंगे।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आदिवासी लोगों की बहुतायत है। इलाके के आदिवासी भाई-बहन बरसों से जिला बनाए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने आदिवासी अंचल में बसी जनता की मांग पर ध्यान ही नहीं दिया। नये जिले का  शुभारंभ करने से पहले मुख्यमंत्री ने छुरिया माता के दर्शन कर दरबार में माथा टेका और नए जिले की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

नए जिला का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने मोहला में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। मोहला बस स्टैंड पर स्वर्गीय लालश्याम शाहजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान जगह-जगह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक लोक परंपरा और लोक संगीत की धुन दिखाई और सुनाई पड़ती रही। पंथी और कर्मा नृत्य करके जनता ने नया जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

नया जिला बनने की खुशी लोगों में इस कदर दिखाई दे रही थी कि जहां जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा वहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर दी। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा का अनावरण किया और यहीं फीता काटकर कलेक्टर और एसपी के दफ्तर का उद्घाटन किया। नया जिला बनने की खुशी और जल्द काम होने की चमक लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है।

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने को तत्पर छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरखों के सपनों को साकार करने की दिशा में माइलस्टोन गाड़ दिया है।

 

 

0Shares
loading...

You missed