मुंबई,
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी सास डेनिस और ससुर केविन जोनास को अपनी बेटी की तरह प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.
रविवार को फादर्स डे के मौके पर प्रियंका ने अपने ससुर के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. उसका कैप्शन था, “फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा केविन जोनास, मैं भाग्यशाली हूं जो आप और मां डेनिस जोनास मेरी जिंदगी में आए. मुझे अपनी बेटी की तरह प्यार करने के लिए आपका शुक्रिया. ढेर सारा प्यार, हैप्पी फादर्स डे.”
ने अपने पॉप गायक पति निक जोनास से 2018 में दिसंबर में शादी की थी. इस जोड़े ने उमेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
इसके साथ ही प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा के जन्मदिन पर भी उनकी तस्वीर साझा कर जन्मदिन की बधाई दी.
वहीं फिल्मों की बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग पूरी की है. इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं.
loading...