नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2022
1. बंद हो जाएगी फ्री बिजली
दिल्ली में फ्री बिजली की सुविधा का लाभ उठाने का नियम अब बदल गया है. बिजली बिल (Electricity Bill) पर दिल्ली सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी 31 सितंबर के बाद बंद कर दी गई है. अब सब्सिडी के लिए अप्लाई करने वाले उपभोक्ताओं को ही इसका योजना का लाभ मिलेगा. CM अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले इस नए नियम की जानकारी साझा की थी.
2. GRAP और दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान
सर्दियां आने वाली हैं. इस दौरान दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) खतरनाक स्थिति पर पहुंच जाता है. ऐसे में लोगों की सांसों को संभालने के मकसद से एयर पॉल्यूशन के खिलाफ जारी जंग के तहत दिल्ली और आस-पास ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू होगा. इस प्लान के तहत उन सभी कामों पर रोक लग जाती है, जो प्रदूषण बढ़ाने में सहायक हैं. ऐसे में दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद हो जाएगी. केवल जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले ट्रक ही आ सकेंगे. इंडस्ट्री और फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी. कंस्ट्रक्शन-डिमोलिशन पर भी रोक रहेगी. हालांकि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, और ब्रिज बनाने का काम चलता रहेगा. धुआं फैलाने वाले जनरेटरों से लेकर आपके वाहनों तक पर इसका असर पड़ेगा.