लखनऊ, 10 फरवरी 2023

लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 ( up global investors summit 2023) के पहले ही दिन प्रदेश को  बड़ी सौगात मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। जबकि बिड़ला ग्रुप ने 25 हजार करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में करने की घोषणा की है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5जी सेवाओं की पहुंच, खुदरा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश उनका समूह करेगा। मुकेश अंबानी ने जैव-ऊर्जा कारोबार में पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह की शुरुआत की भी घोषणा की।  इसमें कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलना शामिल है. इसका उपयोग हल्के रसोई चूल्हे चलाने, औद्योगिक मशीनरी चलाने और बिजली वाहन चलाने के लिए किया जा सकता है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका समूह अगले 10 महीनों में 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा और पूरे राज्य में 5जी सेवाएं भी शुरू करेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारी अगले चार वर्षों में उप्र में जियो, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में 75,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की योजना है.’

अंबानी ने कहा, ‘इन नए निवेशों से राज्य में एक लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.’ यह निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 50,000 करोड़ रुपये के अलावा होगा. दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर, 2023 तक राज्य के हर इलाके और ग्रामीणों में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी.

बिड़ला ग्रुप 25,000 करोड़ का निवेश करेगा

आदित्य बिड़ला समूह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को संबोधित करते हुए 25000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि राज्य में यह निवेश मसलन सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित कंपनी के स्वामित्व वाले सात कारोबार की उप्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है. इनमें कुल 40,000 करोड़ रुपये का निवेश है और यहां 30,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहा है. फिर चाहे वह अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास की बात हो या प्रभावी शासन के पेशकश करने की.

आदित्य बिड़ला ने कहा, ‘हम राज्य के त्वरित विकास से प्रोत्साहित हैं. हम इसके औद्योगिक विकास में शुरुआती निवेशक रहे. आज, राज्य सही मायने में उन महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है जो भारत के आर्थिक विकास को पांच हजार अरब डॉलर के बाजार की ओर ले जा रहा है. इसलिए, हम अपने कारोबार- सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा में 25,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

उन्होंने कहा कि निवेशक पहले से ही उत्तर प्रदेश के बदलते परिदृश्य पर ध्यान दे रहे हैं. राज्य ने सितंबर 2022 को समाप्त पिछले तीन वर्षों में 1.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया है, जिसमें दुनिय़ाभर से निवेश आने की बात कही जा रही है. साथ ही, देश के जाने-माने उद्योगपति इस समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.  समिट के पहले ही दिन 1 लाख करोड़ के निवेश की पेशकश मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी फूले नहीं समा रहे हैँ।

0Shares
loading...

You missed