नई दिल्ली, 16 मार्च 2023

मार्च 2020 से लेकर 2022 तक भारत में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस ( Corona Virus) फिर से लौट आया है। कोरोना के केस बढ़ने पर केन्द्र सरकार ने 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 6 राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाने को कहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वैक्सीनेशन का दौर शुरु होने के बाद देश में कोविड केसेज में कमी आ गई थी, लेकिन बीते एक हफ्ते से 6 राज्यों में अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है। इसलिए कोरोना कंट्रोल की दिशा में कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। जिन 6 राज्यों को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखी है उनमें  महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक शामिल हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी में लिखा है कि 15 मार्च आते-आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  राज्य सरकारें टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन पर जोर दें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार चार महीने के अंतराल बाद एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 4,623 हो गई। देश ने पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे।

0Shares
loading...

You missed