रायपुर, 11 जून 2023
NCP की युवा विंग राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इसके पश्चात एनसीपी कार्यकर्ताओं ने रायपुर रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित सर्व धर्म मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में करीब 1000 कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया है। भंडारे की प्रसादी स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों, ऑटो-टैक्सी चालकों और गरीब लोगों में बांटी गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के रायपुर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र शुुक्ला ने कहा कि स्थापना के दिन ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी बदलाव देखने को मिला है और ये उनके जैसे युवाओं के लिए शुभ संकेत है। सत्येन्द्र शुक्ला ने कहा कि सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर शरद पवार जी ने उनके जैसे लाखों युवा कार्यकर्ताओं के लिए आगे बढ़ने का रास्ता खोल दिया है। शुक्ला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी, सीट और उम्मीदवारों का फैसला बाद में लिया जाएगा।