नई दिल्ली, 14 जून 2023

हरियाणा में कुरुक्षेत्र (पीपली) की लड़ाई जीतने के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का जोश एकदम हाई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) को लेकर किये जाने वाले आंदोलन से पहले हरिद्वार में कुछ दिन भाकियू कार्यकर्ताओं को सुस्ताने और उनमें जोश भरने की तैयारी में  है। इसके लिए 16 जून से 18 जून तक हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फोन पर की गई बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय चिंतन शिविर को भारतीय किसान यूनियन का किसान कुंभ नाम दिया गया है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के देशभर में फैले लाखों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए सभी राज्यों की भाकियू इकाईयों के पदाधिकारियों को पत्र जारी किये जा चुके हैं। भाकियू का राष्ट्रीय चिंतिन शिविर हरिद्वार में लाल कोठी, रोडी बेलवाला वीआईपी घाट पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रदेश इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष, जोनल अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष अपने द्वारा किये गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे और आगामी कार्यों की सूची प्रस्तुत करेंगे।

बताया जा रहा है कि भाकियू के किसान कुंभ में एमएसपी को लेकर किये जाने वाले देशव्यापी आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी, साथ ही हरिद्वार में महिला पहलवानों के मेडल प्रवाहित करने पहुंचने पर गंगा कमेटी के सदस्यों द्वारा दिखाई गई दबंगई को लेकर भी कोई प्रस्ताव पास किया जा सकता है। भाकियू का राष्ट्रीय चिंतन शिविर ऐसे वक्त में आयोजित हो रहा है जब कुछ ही महीनों बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने  हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं।

राकेश टिकैत का कहना है कि हर साल 16 से 18 जून तक भाकियू का हरिद्वार में चिंतन शिविर होता है। जिसमें किसान हित के लिए संघर्ष करने और पूरे साल की रणनीति तैयार होती है। भाकियू हमेशा किसानों के हित में काम करती थी, करती है और मजबूती से करती रहेगी। उनका कहना है कि देश में करीब 550 किसान संगठन है, सबको किसान हित में काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हरियाणा में सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी की मांग को लेकर किये गए किसानों के आंदोलन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया था। हरियाणा की खट्टर सरकार के बैकफुट पर आने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और उनके कार्यकर्ता नए जोश के साथ 2024 से पहले देशभर में एमएसपी की मांग की आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं।

0Shares
loading...

You missed