मुंबई, 16 जून 2023

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आदिपुरुष में प्रभास ‘राघव’, कृति सेनन ‘माता जानकी’ और सैफ अली खान ‘लंकेश’ के किरदार में हैं. दर्शक फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थे और अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इस पर दर्शकों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं. एक तरफ जहां राघव और जानकी का किरदार दर्शकों को खूब भा रहा है. लेकिन, लंकेश के लुक से दर्शक कुछ खास खुश नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर लगातार सैफ अली खान के लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सैफ को उनके लुक पर ट्रोल कर रहे हैं. रावण के किरदार में सैफ अली खान के लुक को देखने के बाद तो दर्शकों का रवैया ही बदल गया है. किसी ने सैफ के लंकेश लुक की तुलना खिलजी से तो किसी ने औरंगजेब से कर दी है. यूजर तरह-तरह के मीम्स के जरिए सैफ के लुक को लेकर ओम राउत पर तंज कस रहे हैं.

Tech News : Google का स्टोरेज हो गया फुल, इन आसान तरीकों से खाली करें अपना क्लाउड स्टोरेज

एक यूजर ने सैफ के लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए रामानंद सागर की ‘रामायण’ से एक स्टिल शेयर की, जिसमें लिखा- ‘इसको बनाने वाले के पेट में बाण मारिये प्रभु.’ वहीं एक और यूजर ने आदिपुरुष से सैफ अली खान का लुक शेयर करते हुए लिखा- ‘ये क्या कोई मजाक है, रावण का ऐसा रूप कभी कहीं देखा है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये क्या बना दिया है बे? इससे अच्छा तो गांव में रामलीला वाले बनाते हैं.’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आदिपुरुष से सैफ अली खान के लंकेश लुक पर बवाल मचा हो.

फिल्म से सभी किरदारों के फर्स्ट लुक जारी होते ही यूजर्स से कुछ ऐसा ही रिएक्शन मिला था. इसके बाद फिल्म का टीजर जारी होने पर भी दर्शक लंकेश के लुक से कुछ खास खुश नहीं दिखे और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो भी दर्शकों का वही रवैया देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर भी बवाल मचा हुआ है.

खासकर हनुमान जी द्वारा लंका दहन वाले सीन के दौरान के डायलॉग पर यूजर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई ने रामायण की तुलना आदिपुरुष से की है और इस धारावाहिक की तारीफों के पुल बांधे हैं. आदिपुरुष में लंका दहन के दौरान लंकापति लंकेश का पुत्र जब हनुमान जी की पूंछ में आग लगाता है और कहते हैं- ‘जली ना… जिसकी जलती है…’ इसके जवाब में बजरंगबली कहते हैं- ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की.’ दर्शकों ने इसे छपरी और चीप डायलॉग बताया है.

0Shares
loading...

You missed