रायपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, कवर्धा ने पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत अब तक गन्ना किसानों को कुल 44 करोड़ 99 लाख रुपये का भुगतान किया है। कारखाना प्रबंधन ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे शक्कर की रिकवरी दर में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कारखाना प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कर रहा है। 30 दिसंबर 2024 तक गन्ना बेचने वाले किसानों को 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 11.89 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्य शासन की गन्ना नीति के तहत किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है। अब तक 2.72 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई से 2.48 लाख क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय गन्ना उत्पादक किसानों के सहयोग, उनकी मेहनत और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन को जाता है।