रायपुर
छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होना वाला है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। सत्र शुरू होने से पहले बजट की तैयारियों को लेकर सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा की गई। इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित रहे।
दरअसल प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है। इसमें व्यस्तता के बाद अब बजट को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, खनिज साधन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव पी दयानंद, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, कृषि विभाग की सचिव शहला निगार, ग्रामोद्योग सचिव यशवंत कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।